Site icon Khabribox

बागेश्वर: जल जीवन मिशन के तहत पुरानी योजना की लाइन से कनेक्शन दिए जाने पर ग्रामीणों में नाराजगी

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जल जीवन मिशन के तहत चल रही हर घर नल, हर घर जल योजना में पुरानी योजना की लाइन से कनेक्शन दिए जाने पर रैखोली के ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। जिस पर यहां शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। इस संबंध में उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहीं यह बात-

इस संबंध में रैखोली के ग्रामीणों ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि पूर्व से चल रही योजना की पाइप लाइन से ग्रामीणों को जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पाता है। जल जीवन मिशन से पेयजल संकट दूर होने की उम्मीद थी लेकिन ठेकेदार पुरानी लाइन से ही योजना की पाइपलाइन को जोड़ रहा है। गांव में बिछाई जा रही पाइप लाइन को भी खुला छोड़ा जा रहा है, जिससे पाइपों के टूटने का खतरा है। ग्रामीणों ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराने और नई टंकी का निर्माण कर हर घर जल योजना की पाइप लाइन को जोड़ने की मांग की।

यह लोग रहें मौजूद-

इस मौके पर ग्राम प्रधान मोनिका रावत, तारा देवी, गोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, हरीश सिंह, विवेक सिंह, अंजना रावत आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version