Site icon Khabribox

बागेश्वर: जंगली मशरूम खाने से परिवार के चार लोग बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला अस्पताल में चार लोग भर्ती कराए गए। बताया जा रहा है कि चमोली जिले के देवाल में मजदूरी करने वाले नेपाल मूल का परिवार जहरीला मशरूम खाने से बीमार हो गया।

जहरीले मशरूम खाने से बिगड़ी तबीयत-

जिस पर‌ तबीयत बिगड़ने पर परिवार के चारों लोगों को बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनकी पहचान किशन बहादुर (50) की पत्नी सरिता (45) बेटी शबनम (14) और रजनी (13) के रूप में हुई है। इन लोगों ने जंगल से लाए मशरूम खाएं। जिससे सबकी तबीयत बिगड़ी। अब सभी की हालत स्थिर है।

Exit mobile version