Site icon Khabribox

बागेश्वर: गुलदार का आतंक, घर से घसीटकर वृद्धा को उठा ले गया आदमखोर गुलदार, मौत

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गुलदार के आतंक को देखते हुए लोग दहशत में जी रहे हैं।

गुलदार ने वृद्धा को बनाया निवाला-

ऐसा ही एक मामला बागेश्वर से सामने आया है। यहां एक गुलदार ने वृद्धा को अपना निवाला बना लिया। यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। जब अशू बोहाला गांव में 70 वर्षीय वृद्धा गांगुली देवी अपने घर में सोने की तैयारी कर रही थी। तभी एक गुलदार घर के अंदर आकर गांगुली देवी पर झपटा और उसे घर के अंदर से घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया। गांव के लोगों को इस घटना की जानकारी तब हुई। जब लोगों को सुबह खेतों की तरफ जाने पर वृद्धा शव दिखाई दिया। शव मिलते ही लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा है कि गांगुली देवी घर में अकेली रहती थी। अब आसपास के तमाम गांवों में दहशत का माहौल है और वन विभाग की टीम आदमखोर गुलदार को खोज रही है।

Exit mobile version