Site icon Khabribox

बागेश्वर: जनता की समस्या के निराकरण के लिए 05 अगस्त से लगेगा बहुउद्देशीय शिविर, जानें

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले में लोगों की समस्या के निराकरण के लिए बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह रहेगी तिथि-

यह बहुउद्देशीय शिविर पांच से आयोजित होंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि पांच अगस्त को राइंका धैना, 19 को सिमकूना, दो सितंबर माजखेत व 16 शामा, सात अक्टूबर, कन्यालीकोट, 21 बदियाकोट, चार नवंबर, नामतीचेटाबगड़, 18 गोगीना, नौ दिसंबर कर्मी, बघर, छह जनवरी दफौट व 20 जनवरी को राइंका सूपी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होगा।‌ जिसमें जिलाधिकारी ने लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Exit mobile version