March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: गांव ‌में दिनदहाड़े गुलदार‌ दिखने से ग्रामीणों में भय

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गुलदारो का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां दफौट क्षेत्र के गांवों में दिन में ही गुलदार देखा जा रहा है। इससे ग्रामीणों में भय बढ़ गया है।

गुलदार की बढ़ रही सक्रियता-

दफौट क्षेत्र के कांडे के प्रधान बसंत कनवाल ढुंगापाटली मालता के प्रधान गणेश रावत ने बताया कि गुलदार गांवों के आसपास दिनदहाड़े दिखने लगा है। जिससे लोग भयभीत हो रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।