Site icon Khabribox

बागेश्वर: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने स्कूलों में एबीवीपी के सदस्यता अभियान का किया विरोध, ज्ञापन में कहीं यह बात

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिला कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सीईओ गजेंद्र सिंह सौन को सौंपा है।

दिया ज्ञापन

मिली जानकारी के अनुसार जिसमें कार्यकर्ताओं ने शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान का विरोध किया है। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कमलेश गढि़या के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया कि एबीवीपी जिले के विभिन्न शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में सदस्यता अभियान चला रहा है। कहा है कि विद्यालयों की अपनी मर्यादा होती है। विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर स्वतंत्र रूप से किसी भी विचारधारा को चुनने में सक्षम बनते हैं लेकिन विद्यालयों में एबीवीपी 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को लगातार सदस्यता दिला रहा है।

आंदोलन की चेतावनी

साथ ही कहा है कि सदस्यता अभियान पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।

विद्यालयों को पत्र जारी किया

इस संबंध में सीओ ने बताया कि यह मामला गुरूवार को संज्ञान में आया। जिसके बाद शुक्रवार को ही उन्होंने सभी विद्यालयों को पत्र जारी कर कहा है कि विद्यालयों में 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालयों में इस प्रकार की राजनीतिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए। जिन विद्यालयों में ऐसी गतिविधि हुई हैं। उनसे स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। ऐसे विद्यालयों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version