Site icon Khabribox

बागेश्वर: 15 पेटी देशी मसालेदार शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्धारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करनें वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

15 पेटी देशी  मसालेदार शराब गुलाब बरामद हुई

         इसी क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट/बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांकः 05-12-2021  को श्री कुंदन सिंह रौतेला, प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर द्वारा एस0ओ0जी0 टीम के साथ बागेश्वर नगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान पग्ना रोड पर तल्ला बिलोना के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किये जाने पर टीम को अशोक कुमार के कब्जे से
अवैध 15 पेटी देशी  मसालेदार शराब गुलाब बरामद हुई।

अभियोग पंजीकृत किया गया

      एस0ओ0जी0 टीम द्वारा मौके से
कुल बरामद 15 पेटी (कुल 178 बोतल) शराब के साथ आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 116/21, धारा- 60/21 आबकारी  अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

एस0ओ0जी0 टीम का विवरणः

उप  निरीक्षक श्री कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर, आरक्षी रमेश सिंह
एस0ओ0जी0, आरक्षी चा0 राजेन्द्र कुमार एस0ओ0जी0, आरक्षी राजेश भट् एस0ओ0जी0, 
आरक्षी आनंद सिंह शामिल रहे ।

Exit mobile version