Site icon Khabribox

बागेश्वर: विकास भवन सभागार में एक दिवसीय ग्रामीण सड़क कार्यशाला का हुआ आयोजन, यह रहे मुख्य अतिथि

ग्रामीण विकास मत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत की आजादी की 75वीं वर्ष-गॉठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाये जाने के सुअवसर पर उत्तराखण्ड़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के तत्वाधान में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत एक दिवसीय ग्रामीण सड़क कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी के.एन. तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें कार्यक्रम का संचालन अधि0अभि0 राजेन्द्र प्रसाद कुडियाल एवं सहायक अभियंता केशव द्वारा किया गया।

अमृत महोत्सव के माध्यम से आम जनता को करेंगे जागरूक-

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी के.एन. तिवारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाने की सरकार की मंशा है कि इस आयोजन के माध्यम से आम जनता को जागरूक करें। आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें, उनके त्याग बलिदान को आने वाली पीढ़ी को बताये। साथ ही सरकार लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों मे जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना हैं, ताकि आम जनमानस सरकारी संपत्तियों को अपनी संपत्ति समझकर इसकी सुरक्षा करें। इसके लिए उन्हें जागरूक एवं प्रेरित करना है तथा सरकार द्वारा जो भी योजना संचालित की जा रही हैं उन योजनाओ से आमजन का लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि हम लोक सेवक होने के कारण हमें अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करना हैं, तथा सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनायें संचालित हो रही है उनका लाभ उन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

यह लोग रहे मौजूद-

इस अवसर पर अधि0अभि0 सिंचाई एके जॉन, लघु सिंचाई नरेश कुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, पीएमजीएसवाई अनिल कुमार, स्थानिक अभियंता पीएमजीएसवाई बिशन लाल, आकश दीप भट्ट सहित पीएमजीएसवाई के सभी खंडो के सहायक अभियंता, अपर सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभिंयता एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version