March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: चौकी प्रभारी डंगोली ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ की गई जागरूकता गोष्ठी, दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद स्तर पर प्रचलित जनजागरुकता अभियान के दृष्टिगत आज दिनाँक- 13.10.2021 को *उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल, चौकी प्रभारी डंगोली द्वारा चौकी क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों के साथ जागरुकता गोष्ठी की गई।

ग्रामीणों को दी जानकारी-

जिसमें चौकी प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राईम/ऑनलाईन धोखाधड़ी की जानकारी दी गई तथा उससे बचने के उपाय बताये गये, सोशल मीडिया के प्रयोग के सम्बंध में ग्रामीणों को बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में अनजान व्यक्तियों से दोस्ती ना करें, बिना जानकारी के गलत सूचनाओं को शेयर/पोस्ट ना करें व ना ही प्रतिक्रिया दें। साथ ही यातायात नियमों, महिलाओं के कानूनी अधिकारों तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों को साइबर हैल्पलाईन न0- 155260, हैल्पलाइन न0- 112, 1090 के बारे में बताया गया।