Site icon Khabribox

बागेश्वर: माल्ता में कूड़ा फेंके जाने पर लोगों ने दफौट संघर्ष समिति के बैनर तले शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में दफौट संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के लोगों ने धरना शुरू कर दिया है‌।

दी यह चेतावनी

मिली जानकारी के अनुसार दफौट संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के लोगों ने माल्ता में कूड़ा फेंके जाने पर विरोध कर शुक्रवार से अनश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यहां कूड़ा हटाओ आंदोलन के तहत धरना शुरू किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती वह चुप नहीं बैठेंगे। कहा कि चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती वह दिन-रात यहीं पर धरना देंगे।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर समिति अध्यक्ष हेमंत बिष्ट, विवेक दफौटी, कुंदन कनवाल, योगेश पांडे, आनंद तिवारी बीडीसी सदस्य, नायल के ग्राम प्रधान संतोष दफौटी, रमेश चंदोला, पावन कुमार, धीरज रावत व बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version