Site icon Khabribox

बागेश्वर: पुलिस ने 07 लाख की चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बागेश्वर : 18 अक्टूबर को वादिनी श्रीमती कुन्ती परिहार निवासी- असों, कपकोट, जिला- बागेश्वर द्वारा थाना कपकोट में चोरी के सम्बंध में एक तहरीर दी गयी। तहरीर में वादिनी द्वारा बताया गया कि खड़िया माईन के लेबरों को देने के लिए उन्होंने अपने कमरे के लॉकर में 10 लाख रुपये रखे थे, जिसमें से 07 लाख रुपयों की चोरी हो गयी है। वादिनी द्वारा यह भी बताया गया कि इस दौरान वह हल्द्धानी गयी हुई थी तथा जब घर वापस आई तो देखा कि लॉकर की चाबी खुली हुई थी व लॉकर से 07 लाख रुपये गायब थे। वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मु0अ0सं0-90/21 धारा-380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री प्रहलाद सिंह, चौकी प्रभारी रीमा के सुपुर्द की गयी।

गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

 
          चोरी के मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा थानाध्यक्ष कपकोट को मामले के सफल अनावरण व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट श्री मदन लाल द्वारा मामले के अनावरण व नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये ।

गिरफ्तार किया गया

      पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के उपरांत दिनांकः 20/10/2021 को आरोपी दीपक सिंह रावत पुत्र श्री गणेश सिंह रावत निवासी-रैखोली, तह0व जिला बागेश्वर उम्र -28 वर्ष को बैड़ामझैड़ा तिराहा (कपकोट) से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किये जाने, निशानदेही पर आरोपी से 1,50,500-/ रुपये नगद तथा एक मोबाईल फोन (कीमत 15,000-/रुपये) बरामद किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को दिनांक- 21/10/2021 को माननीय न्यायालय बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

उ0नि0श्री प्रहलाद सिंह, आरक्षी हेमचन्द्र पाठक,
आरक्षी लक्ष्मी दत्त शामिल रहे ।

Exit mobile version