Site icon Khabribox

बागेश्वर: महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिफ्तार

दिनांकः 06-12-2021 को वादी द्वारा थाना कांडा में एक तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक: 03-12-2021 को दीपक सिंह रावत द्वारा मेरे घर के आंगन में आकर मेरी पत्नी के साथ छेड़खानी करने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई ।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कांडा में मु0अ0सं0- 19/21, धारा- 354/354(क)/ 323/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना म0उ0नि0 निधि शर्मा के सुपुर्द की गई।

अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये

            प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा थानाध्यक्ष कांडा को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कांडा श्री मनवर सिंह द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गय ।

गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

     थानाध्यक्ष महोदय के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के उपरांत दिनांक: 04-01-2022 को आरोपी दीपक सिंह रावत उर्फ देवेन्द्र उर्फ बबली पुत्र बलराम सिंह निवासी- ग्राम-कोटभण्डार, थाना- कांडा को ग्राम कोटभण्डार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम का विवरण

एस0ओ0श्री मनवर सिंह, आरक्षी देवेश पांडे,
आरक्षी दीपक बिष्ट,आरक्षी राज कुमार शामिल रहे ।

Exit mobile version