Site icon Khabribox

बागेश्वर: पुलिस ने गुमशुदा महिला को गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

दिनांक-  28-11-2021 को  एक महिला निवासी बघौरा, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर द्धारा उसके लड़के की बहू दिनांकः20-11-21 को घर से बिना बताए कहीं चली गयी है विषयक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस सम्बन्ध में चौकी रीमा में उपरोक्त की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।

अमरोहा उत्तर प्रदेश से कुशल बरामद कर  परिजनों के सुपुर्द किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार,एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय जनपद कपकोट/बागेश्वर महोदय के निर्देशन में उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभारी चौकी रीमा श्री प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई,जिस पर पुलिस टीम द्धारा अथक प्रयासों एवं सर्विलांस टीम बागेश्वर की मदद से उक्त गुमशुदा महिला को दिनांक- 03.12.2021 को गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश से कुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम

उ0नि0 प्रहलाद सिंह, कानि0चालक नैन राम,
म0कानि0 हर्देश कौर शामिल रहे ।

Exit mobile version