Site icon Khabribox

बागेश्वर: नशे पर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, अवैध चरस की सबसे बड़ी मात्रा में खेप बरामद, 40 लाख अंतर्राष्ट्रीय कीमत

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी बागेश्वर अजय साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु बागेश्वर पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की कार्यवाही

इसके तहत आज दिनांक 06-11-2025 को एसओजी व कोतवाली बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा द्वारसों पुराने हाईडिल के पास चैकिंग के दौरान वाहन चालक दिनेश सिंह मेहता पुत्र प्रवीण सिंह मेहता निवासी मलखाडुंगर्चा कपकोट, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर, उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 9.712 कि0ग्रा0 अवैध चरस बरामद की गयी। मौके पर उक्त वाहन चालक को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR N0-72/25 धारा 08/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र द्वारा इस कामयाबी के लिये ANTF/ SOG पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000/ रूपये व पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर द्वारा 2,500/रुपये धनराशी से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। बरामद अवैध चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

(01)- निरीक्षक सलाउद्दीन खान प्रभारी एसओजी
(02) प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय कोतवाली बागेश्वर
(03) हे.कानि. राजभानु बिष्ट (एसओजी)
(04) हे,कानि. जय कुमार (कोतवली बागेश्वर)
(05) कानि संतोष सिंह (एसओजी/ANTF)
(06) कानि. रमेश सिंह (एसओजी/ANTF)
(07) कानि.राजेन्द्र कुमार ( चालक एसओजी) 
(08) कानि.भुवन बोरा (एसओजी)
(09) कानि.चालक भुवन प्रसाद (कोतवाली बागेश्वर)

Exit mobile version