Site icon Khabribox

बागेश्वर: मेलाडुंगरी से शुरू हो नियमित हेलीकॉप्टर सेवा, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मेलाडुंगरी बैजनाथ से नियमित हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मांग तेज‌ हो गई है।

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन-

इस संबंध में उद्योग मित्र समिति ने जिलाधिकारी के माध्मय से सरकार को मांग पत्र भेजा है। उद्योग मित्र समिति अध्यक्ष नरेंद्र खेतवाल के नेतृत्व में समिति से जुड़े लोग गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां प्रभारी जिलाधिकारी सीएस इमलाल से मिले। उनके माध्मय से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहीं यह बात-

इस ज्ञापन में उन्होंने मेलाडुंगरी बैजनाथ हेलीपैड से नियमित हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि उत्तराखंड तीर्थाटन एवं पर्यटन आधारित राज्य है। किसी भी राज्य में पर्यटक तभी पहुंचेगा जब वहां जाने की बेहतर सुविधा होगी। मेलाडुंगरी में हेलीपैड बना है, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सराकर उड़ान सेवा को बढ़ावा दे रही है, लेकिन बागेश्वर जिला इससे अभी तक अछूता है। इस समस्या को दूर करने की मांग की गई। इसके अलावा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का विस्तार बागेश्वर तक करने की मांग की गई। इससे पर्यटकों की जिले में आमद बढ़ेगी। गांवों से लगातार हो रहा पलायन भी रुकेगा।

यह लोग रहें मौजूद-

इस मौके पर दलीप खेतवाल, थ्रीश कपूर, अनिल कार्की आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version