Site icon Khabribox

बागेश्वर: राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का आयोजन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर शुरू हो गया है।

शिविर का आयोजन

इस मौके पर छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं एनएसएस का संकल्प गीत,उठे समाज के लिए उठें उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें प्रस्तुत किया। छात्रों के ग्रुप लीडर एवं ग्रुप कमांडर कृष्ण राणा द्वारा अपना परिचय दिया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार टम्टा द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

यह लोग रहें मौजूद

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश जोशी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी गिरीश सिंह रावत, राजेश आगरी, प्रियंका राठौर, दीपा आर्या, पूजा आर्या आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version