Site icon Khabribox

बागेश्वर: एस0एस0टी0 टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से बरामद किए 100 टैबलेट

पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, बैरियरों पर सघन चैकिंग किये जाने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

बरामद किए टैबलेट-

इसी क्रम में आज दिनांक 23.01.2022 को थानाध्यक्ष श्री जीवन सिंह चुफाल थाना कौसानी के नेतृत्व में एस0एस0टी0/थाना पुलिस टीम द्वारा कौसानी बैरियर पर चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार वाहन संख्या-HR-51 AY 9970 को रोककर चैक किया गया तो वाहन के अन्दर से 10 पेटियों से 100 टैबलेट बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई। उक्त टैबलेट के सम्बंध में चालक व वाहन में सवार व्यक्ति कोई भी स्पष्ट कारण व वैध कागजात उपलब्ध न करा पाने पर वाहन में परिवहन की जा रही टैबलेट को मौके पर ही कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

एस0एस0टी0 टीम का विवरण-

1- वन दरोगा श्री शंकर सिंह, 2- आरक्षी अनिल कुमार, 3-पी0आर0डी0 जवान बबलू शामिल रहे। 

Exit mobile version