बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद् देहरादून के तत्वावधान में बाल भवन आमवाला तरला, ननूरखेड़ा देहरादून में राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।
विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
जिसमें बागेश्वर जनपद का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इसमें ग्रीन ग्रुप में युक्ति चौहान, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा और दृश्या कोहली कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतवाड़ा बागेश्वर शामिल रहे। ह्वाइट ग्रुप में बबीता पिमोली राजकीय इंटर कॉलेज मैगड़ीस्टेट, तुषार सिंह खेतवाल कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, तनुजा नेगी राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ग्रीन ग्रुप के युक्ति चौहान ने द्वितीय तथा दृश्या कोहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
किया सम्मानित
जिस पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में विजेताओ को पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। डॉ. दीपक चंद्र कोहली प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मैगड़ी-स्टेट, एवं गुंजन क़ृषि इंटर कॉलेज डोफाड़ ने एस्कार्ट शिक्षक के रूप में भाग लिया।
।