बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में सुंदरढुंगा घाटी में देवीकुंड में बने चर्चित मंदिर से जुड़ी खबर है।
जांच के लिए टीम रवाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मंदिर की जांच के लिए प्रशासन ने टीम रवाना कर दी है। डीएम के निर्देश पर कपकोट के एसडीएम अनुराग आर्य ने 17 सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में एसडीआरएफ, पुलिस, वन, आपदा के विशेषज्ञ शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था फोटो
दरअसल देवीकुंड के पास आनंदेश्वरी मां दुर्गा मंदिर का निर्माण स्थानीय लोगों के सहयोग से स्वामी चैतन्य आकाश की देखरेख में हुआ है। जिस पर दानपुर सेवा समिति के लोगों को देवीकुंड में मंदिर बनाने और कुंड में स्नान करने पर आपत्ति है। वहीं सोशल मीडिया पर स्वामी चैतन्य आकाश का देवीकुंड में स्नान करने का फोटो वायरल हुआ था। सोमवार को उच्च हिमालयी क्षेत्र में मंदिर बनने और देवीकुंड में स्नान करने का मामला डीएम के सामने उठाया था।