Site icon Khabribox

बागेश्वर: मोबाइल न मिलने पर किशोर‌ ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में मचा कोहराम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में एक नाबालिग किशोर‌ ने मोबाइल न मिलने पर खौफनाक कदम उठा लिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

परिवार का रो रोकर बुरा हाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील क्षेत्र के लखनी गांव की यह घटना है। यहां शनिवार को कक्षा सात में पढ़ने वाला छात्र अपनी मां से बार-बार मोबाइल देखने की जिद कर रहा था। जिस पर मां ने फोन देने से मना कर दिया और बच्चे को‌ डांटा। जिससे नाराज किशोर कमरे में चला गया और कुछ देर बाद रस्सी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। जिस पर थोड़ी देर में मां उसे ढूंढते हुए कमरे में आई। कमरे में किशोर फंदे से झूला हुआ था। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बैजनाथ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version