Site icon Khabribox

बागेश्वर: अनियंत्रित होकर गोमती नदी में गिरी कार, चालक की मौत

दिनांक 13/10/2021 को कोतवाली बागेश्वर एवं फायर सर्विस बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि कमेड़ी आईटीआई के पास एक वाहन  दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर मय पुलिस टीम एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर मय फायर टीम के घटनास्थल के लिये रवाना हुए। घटनास्थल पहुँचने पर टीम ने देखा कि एक कार संख्या UK04 N-2026  जो कि अनियंत्रित होकर रोड से लगभग 60-70  मीटर नीचे गोमती नदी में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरी हुई थी। 
       
कार के अन्दर फंसे व्यक्ति की मौके पर मौत-

इस पर पुलिस व फायर की संयुक्त टीमों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को रस्सी से खींचकर नदी से बाहर निकाला गया तथा कार के अन्दर फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया।  जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। जिसके पर्स से मिले आधार कार्ड /डीएल से मृतक की पहचान  पवन कुमार पुत्र श्री कृष्ण कुमार निवासी नैनीताल मुखानी के नाम से हुई है। मौके पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई तथा शव को 108 एम्बुलेंस से सुरक्षा की दृष्टि से जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया गया। साथ ही टीम द्वारा आस-पास के स्थान में ड्रेगन व सर्च लाइट से खोजबीन की गई। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version