March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: रसोईगैस में लगी आग को फायर टीम बागेश्वर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बुझाया गया

दिनांक 14-01-2022 को  प्रातः 04:47 बजे एम0डी0टी0 से फायर सर्विस बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौरासी में एक घर में आग लगी है। इस सूचना पर एफ0एस0एस0ओ0 श्री महेश चन्द्र, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर शीघ्र ही फायर टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो आग अमर सिंह पुत्र श्री विजय सिंह के किचन में रखे गैस सिलेंडर में लगी थी।

मिनी वाटर हाई प्रेशर पम्प से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया

इस पर फायर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मिनी वाटर हाई प्रेशर पम्प से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया तथा सिलेंडर को ठंडा कर किचन से बाहर निकालकर चैक किया गया, जिसका रेगुलेटर पूर्ण रूप से जल चुका था। फायर टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से किसी भी प्रकार की आगजनी की बड़ी घटना नहीं हुई। इस पर परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा फायर टीम के कार्य की सराहना करते हुए टीम का आभार व्यक्त किया गया।

फायर टीम का विवरण:-

1- Fsso श्री महेश चन्द्र, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर।
2- Lfm गणेश चन्द्र
3- Dvr हरि सिंह,
4- Dvr चन्द्र प्रकाश
5- Fm रविन्द्र चन्द्र।