Site icon Khabribox

बागेश्वर: सुशासन सप्ताह के अंर्तगत आयोजित हुआ बेटियों के लिए म्यर स्वैण-म्यर लक्ष्य का चौथा सत्र, बेटियों के सपने और लक्ष्य से रूबरू हुए डीएम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में सुशासन सप्ताह एवं बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बेटियों के लिए मेरा सपना,मेरा लक्ष्य (म्यर स्वैण-म्यर लक्ष्य) कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीते कल शनिवार को जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बेटियों के सपने और लक्ष्य को जाना।

बेटियों के साथ किया संवाद

जिसमें डीएम आशीष भटगांई एवं महिला अधिकारियों ने बेटियों के साथ संवाद किया। साथ ही बेटियों के सपने और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्हें प्रेरणा दी तथा अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ समग्र विकास औऱ जीवन के प्रति  मूल्यों को भी आत्मसात करने को कहा। साथ ही बेटियों को अपने अंदर आलोचनात्मक सोच पैदा करने और योग्यता का विकास पर बल दिया। ताकि बेटियों को जानकारी विश्लेषण, मूल्यांकन और व्याख्या करने की क्षमता का विकास हो सके। कलेक्ट्रेट कार्यालय के साथ ही विकास भवन,एसपी कार्यालय का एक्सपोजर विजिट कराया।

Exit mobile version