Site icon Khabribox

बागेश्वर: कोतवाली पुलिस द्वारा विगत 01 वर्ष से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को किया गया काशीपुर से गिरफ्तार

कोतवाली बागेश्वर में प्राप्त NBW वारंटी/अभियुक्त हिमांशु पुत्र श्री चन्दन राम निवासी बनखोला थाना व जिला बागेश्वर सम्बन्धित फौ0सं0- 90/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम के काशीपुर निवास करने के संदेह के आधार पर प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश ढकरियाल के निर्देशन में वारंटी की तलाश हेतु एक पुलिस टीम गठित कर जनपद उधम सिंह नगर रवाना किया गया व टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

काशीपुर से गिरफ्तार किया गया

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.03.2022 को वारंटी को काशीपुर से गिरफ्तार किया गया । उक्त वारंटी कोतवाली बागेश्वर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है जो विगत 01 वर्ष से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था । वारंटी को दिनांक 21.03.2022 को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 इन्द्र जीत
2.कानि0 ना0पु0 दीवान प्रसाद

Exit mobile version