Site icon Khabribox

बागेश्वर: नगर क्षेत्र में मिले नाबालिग बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया

दिनांक 28.12.2021 को हैल्पलाईन न0- 112 से कोतवाली बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग बालक उम्र लगभग 6-7 वर्ष भागीरथी के पास दोपहर से अकेला खड़ा है।

चीता मोबाईल टीम को भेजा गया

   उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए कोतवाली से चीता मोबाईल टीम को भेजा गया। चीता मोबाइल टीम द्वारा शीघ्र ही भागीरथी पहुंचकर बालक को सुरक्षा की दृष्टि से संरक्षण में लेकर बाल मित्र थाना बागेश्वर लाया गया और बालक से परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी की गई। पुलिस टीम द्वारा शीघ्र ही परिजनों का पता ज्ञात कर उनसे सम्पर्क किया गया और कुछ ही समय के उपरान्त बालक पवन कुमार को सकुशल उसकी माता के सुपुर्द किया गया। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

चीता मोबाइल टीमः

आरक्षी राकेश भट्ट,  आरक्षी प्रदीप बजेली शामिल रहे ।

Exit mobile version