Site icon Khabribox

बागेश्वर: इन योजनाओं व उपलब्धियों को प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा, पीएम अवार्ड के लिए तीन श्रेणियां निर्धारित, जानें

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में आज शुक्रवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने एक बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

दिए यह निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम अवार्ड के लिए तीन श्रेणियां निर्धारित की गई है। पहली श्रेणी में 11 प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं दूसरी श्रेणी में आकांक्षी ब्लॉक और तीसरे पुरस्कार के लिए नवाचार के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कहा कि जनपद के प्राथमिकता वाले समग्र विकासपरक कार्यक्रमों एवं जनहितकारी योजनाओं व नवाचार की उपलब्धियों को प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने जिले से शिक्षा,स्वास्थ्य,शहरी विकास,महिला सशक्तिकरण,मत्स्य,ग्राम्य विकास,उद्यान के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय व जनहितकारी कार्यों की उपलब्धियों को पीएम अवार्ड को भेजे जाने के निर्देश दिए।

रहें उपस्थित

इस बैठक में सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी,मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएस सौन,जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह,परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version