Site icon Khabribox

बागेश्वर: यातायात नियमों का पालन न करने वाले 75 वाहन चालकों के विरुद्व हुई यह कार्यवाही

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांकः 02-04-25 को जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सी0ओ0 अजय लाल साह द्वारा स्वयं फील्ड में उतरकर देर रात्रि तक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही ड्यूटी में तैनात समस्त फोर्स को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलायाल यातायात नियमों का उल्लंघन (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल का प्रयोग करना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट) करने वाले कुल 75 वाहन चालकों के विरुद्व MV Act के तहत चालानी कार्यवाही की गयी एवं 04 वाहनों को सीज कर कोर्ट का चालान किया गया।

Exit mobile version