बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप रथ विधानसभा बागेश्वर क्षेत्र के गांवों मे जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी थीम पर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भय होकर मतदान करने की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रथ को रवाना करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का अनिवार्य हिस्सा है। सभी मतदाताओं को बिना किसी दबाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र के लिए प्रेरित होकर आगामी निर्वाचनों में देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने सभी मतदाताओं से स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत की।
मौजूद रहे
इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला, आलोक पांडे, ललित मोहन जोशी, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।