Site icon Khabribox

बागेश्वर: समग्र शिक्षा के तहत जिले के 132 विद्यालयों में विकास कार्य के लिए स्वीकृत हुई इतनी धनराशि

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले के 132 विद्यालयों की जल्द तस्वीर बदलेगी। समग्र शिक्षा के तहत इन विद्यालयों में विकास कार्य के लिए स्वीकृत राशि 4,31,96,000 रुपये के सापेक्ष पहली किस्त के रूप में 3,23,97,000 रुपये अवमुक्त किए गए हैं। स्वीकृत राशि का उपयोग विद्यालयों में शौचालय निर्माण, विद्युतीकरण, पेयजली करण, सूक्ष्म और वृहद मरम्मत के लिए किया जाएगा।

12 विद्यालयों में बालक शौचालय के लिए 2 लाख 10 हजार रूपए प्रति विद्यालय हुए हैं अवमुक्त

शासन से सुदृड़ीकरण के लिए पहली किस्त के रूप में अवमुक्त राशि से तीनों विकासखंडों के चयनित प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में होने वाले विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। समग्र शिक्षा के तहत 14 विद्यालयों में बालिका शौचालय के लिए प्रति विद्यालय स्वीकृत राशि 2,81,000 रुपये के सापेक्ष 2,10,800 रुपये, 12 विद्यालयों में बालक शौचालय के लिए भी 2,81,000 रुपये के सापेक्ष 2,10,800 रुपये प्रति विद्यालय अवमुक्त किए गए हैं।

पेयजल व्यव्स्था उपलब्ध कराने के लिए 1 लाख 42 हजार रूपए हुए हैं स्वीकृत

छह विद्यालयों में भवन और कक्षा कक्षों की मरम्मत के लिए स्वीकृत 6,40,000 रुपये के सापेक्ष 4.80,000 रुपये प्रति विद्यालय मिले हैं। नौ विद्यालयों में विद्युतीकरण के लिए स्वीकृत 40,000 रुपये के सापेक्ष 30,000 रुपये और एक विद्यालय में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृत 1,90,000 रुपये के सापेक्ष 1,42,500 रुपये अवमुक्त हुए हैं। अन्य 90 विद्यालयों में सूक्ष्म मरम्मत कार्य के लिए प्रति विद्यालय स्वीकृत 3,50,000 रुपये के सापेक्ष 2,62,500 रुपये अवमुक्त हुए हैं।

अवमुक्त राशि से जल्द ही विकास कार्य कराए जाएंगे

सीईओ जीएस सौन ने बताया कि जिन विद्यालयों के लिए राशि स्वीकृत हुई है, उनमें कुछ विद्यालयों में जिला योजना से कार्य कराए जा चुके हैं। बाकी चयनित विद्यालयों में अवमुक्त राशि से जल्द ही विकास कार्य कराए जाएंगे।

Exit mobile version