Site icon Khabribox

बागेश्वर: बागेश्वर और कपकोट के 19 गांवों में बनेंगे चेक डैम और सिंचाई गूल, अवमुक्त हुई इतनी धनराशि

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर और कपकोट विधानसभा क्षेत्र के 19 गांवों में चेक डैम और सिंचाई गूल बनाए जाएंगे।

अधिकारियों को गुणवत्ता के विशेष ध्यान रखने के निर्देश

इसके लिए नाबार्ड पोषित लघु सिंचाई योजनाओं के तहत निर्माणाधीन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए शासन ने 1,23,94,773 रुपये अवमुक्त किए हैं। जल्द ही इस आवंटित राशि का उपयोग चेक डैम और सिंचाई गूल बनाने में किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कपकोट के फरसाली पल्ली में चेकडैम और सिंचाई गूल निर्माण के लिए 6,56,190 रुपये, बागेश्वर के धारी में 6,39,768 रुपये, कपकोट के असों में 7,13,337 रुपये, पाकड़ में 5,93,193 रुपये, पोथिंग में 7,21,50 रुपये, पलायन में 6,85,653 रुपये अवमुक्त किए गए हैं। साथ ही
इनके अलावा सोराग में 7,16,427 रुपये, बड़ेत में 5,91,882 रुपये, बड़ेत – दो में 5,91,882 रुपये, बागेश्वर के फल्यांटी में 5,68,974 रुपये, कपकोट के कन्यालीकोट में दो चेकडैम और दो सिंचाई गूल निर्माण के लिए 6,38,457 और 6,52,878 रुपये, होराली में 7,26,294 रुपये, आरे में 5,70,285 रुपये, पंद्रहपाली में 6,88,275 रुपये, ओखलीसिरौद में 6,43,011 रुपये, अनर्सा में 6,39,768 रुपये, देवलचौंरा में 6,32,466 रुपये और फरसाली पल्ली में चेकडैम और सिंचाई गूल निर्माण के लिए 7,24,983 रुपये अवमुक्त किए गए हैं।

Exit mobile version