Site icon Khabribox

बागेश्वर: बारिश का कहर, चार आवासीय मकान ध्वस्त व एक क्षतिग्रस्त

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में बारिश का दौर जारी है। इससे चार आवासीय मकान ध्वस्त हो गए और एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

बारिश से जनजीवन प्रभावित

मिली जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार महरघेटी (डंगोली) निवासी कृपाल सिंह पुत्र खीम सिंह का मकान बारिश के दौरान बुधवार को ध्वस्त हो गया। बूंगा निवासी कुंवर राम पुत्र लछम राम, ढुकरा निवासी अमर राम पुत्र किशन राम, छतीना निवासी रमेश सिंह पुत्र खीम सिंह का मकान भी बारिश के दौरान ध्वस्त हो गया। सिमगड़ी निवासी गणेश सिंह पुत्र स्व. केशर सिंह का मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुआ है। प्रभावित परिवारों ने अन्यत्र शरण ले रखी है। चौरसों निवासी नारायण राम पुत्र किशन राम की गोशाला क्षतिग्रस्त हुई है। मकान क्षतिग्रस्त होने से इन परिवारों के 20 लोग प्रभावित हुए हैं।

Exit mobile version