Site icon Khabribox

बागेश्वर: बागेश्वर चुनाव को लेकर मैदान पर उतरे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, किया कला रंग चौरा बूथ का दौरा, कहीं यह बात

बागेश्वर से जुड़ी खबर है। बागेश्वर में चुनाव है। जिस पर भारतीय जनता पार्टी में उत्तराखंड सरकार में शिक्षा व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को भी मैदान में उतार दिया है।

भाजपा अपने विकास कार्यों के दम पर चुनाव मैदान पर है- धन सिंह रावत

जिस पर धन सिंह रावत द्वारा बागेश्वर के सबसे दूर का बूथ कला रंग चौरा का दौरा किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पिछले 6 वर्षों में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए हैं। आज भारतीय जनता पार्टी अपने उसे विकास कार्यों के दम पर चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर की जनता को आज यह मौका है कि वह स्वर्गीय चंदन रामदास को अपने मत के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकते हैं। स्वर्गीय चंदन रामदास द्वारा बागेश्वर में अपने चार कार्यकालों के द्वारा अधिक विकास कार्य किए गए जिससे आम जनता आज लाभ ले रही है और इन्हें विकास कार्यों के दम पर स्वर्गीय चंदन रामदास की धर्मपत्नी पार्वती दास रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने जा रही है। प्रदेश के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौरियाल ने कहा कि बागेश्वर की जनता पार्वती दास को जीतने के लिए आतुर है और जिस क्षेत्र में भी जाओ उसे क्षेत्र में लोग पार्वती दास को अपना मत देना चाहते हैं और इस बार जीत ऐतिहासिक व रिकार्ड मतों से होगी।

भाजपा सरकार जनता की सुविधाओं का रखती है ख्याल- ललित लटवाल

इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल द्वारा कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार आमजन की सरकार है आम जन की सुविधाओं का ख्याल रखती है। ललित लतवाल ने कहा कि आज सहकारिता के क्षेत्र में 0% ब्याज में ऋण देकर भी ग्रामीण जनता को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी संगठन भी निरंतर आमजन के बीच रहकर आमजन की बातों को सरकार तक पहुंचना है और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के दिशा निर्देशन पर लगातार बागेश्वर में कार्य करते हुए विधायक प्रत्याशी पार्वती दास को जीताने के लिए लगा हुआ है। वहीं प्रभारी वीरेंद्र वल्दीया ने कहा कि बागेश्वर की आम जनता ने इस बार पार्वती दास को जीतने का मन बना लिया है और 5 सितंबर को अपने वोटो के द्वारा इस बात पर माहौल लगाने का कार्य बागेश्वर की आम जनता करेगी।

यह लोग रहें मौजूद

इस कार्यक्रम के दौरान अनेक लोग उपस्थित रहे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुवीर सिंह दफौटी,राम सिंह, हरीश ऐठानी,चन्दन सिंह, शुभम, जगदीश कालाकोटी, धीरेंद्र परिहार, जगदीश नगरकोटी, राहुल बिष्ट, महेश राम, पान सिंह परिहार, जयंत सिंह गढ़िया, उदय सिंह, धर्मेश रावत, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version