बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में मेलाडुंगरी गांव की महिलाओं के लिए आवारा जानवर परेशानी का सबब बन गए हैं।
की नारेबाजी
जिस पर बीते कल मंगलवार को मेलाडुंगरी गांव की महिला काश्तकार लावारिस जानवरों को लेकर एडीएम कार्यालय पहुंच गईं। कहा कि लावारिस जानवर खेतों में खड़ी फसल चौपट कर रहे हैं। उन्होंने तहसील प्रशासन की ओर से इस समस्या को गंभीरता से न लिए जाने के विरोध में शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
लावारिस जानवरों से दिलाएं निजात
महिलाओं ने चेतावनी दी है कि लावारिस जानवरों से उन्हें शीघ्र निजात नहीं दिलाई गई तो वे लावारिस जानवरों के साथ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगी।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर जानकी देवी, गुड्डी देवी, माया, भावना, सुनीता, पूजा, आशा देवी, हंसी, मीना, रेनू तिवारी, रेखा, ममता आदि ने विचार रखे।