Site icon Khabribox

बागेश्वर: UCC को लेकर हुई कार्यशाला, दिया यूसीसी पोर्टल में पंजीकरण कराने की प्रक्रियाओं व योग्यता पर प्रशिक्षण

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आज सोमवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई।

डीएम ने दी जानकारी

यह कार्यशाला तहसील सभागार में आयोजित हुई। इसमें यूसीसी पोर्टल में पंजीकरण कराने की प्रक्रियाओं एवं योग्यता पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी अधिकारियों को अपने विभागीय कर्मचारियों का यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यूसीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण अनिवार्य होगा, जिससे विवाह संबंधी विवादों में कमी आएगी और कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यूसीसी में तलाक और गुजारा भत्ता के मामलों में सभी नागरिकों के लिए समान कानून लागू किया गया है। जिससे न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और समानता आएगी। महिलाओं और पुरुषों को संपत्ति में समान अधिकार प्रदान करने के साथ ही लैंगिक समानता को बढ़ावा मिलेगा। यूसीसी के तहत सभी धर्मों के लोग बच्चों को गोद ले सकेंगे, जिससे अनाथ बच्चों को परिवार का स्नेह और सुरक्षा मिल सकेगी। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा, जिससे उनके कानूनी अधिकारों की सुरक्षा हो सकेगी। यूसीसी पोर्टल में नागरिकों को इन सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है, जिससे सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति आएगी।

रहें मौजूद

इस बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी तथा अन्य समस्त विभागों के कार्यालयध्यक्ष मौजूद रहे।

Exit mobile version