Site icon Khabribox

बागेश्वर: बिजली लाइन की चपेट में आए युवक की हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत

बागेश्वर के लोहारखेत स्थित सलिंग सुमगढ़ निवासी गंगा सिंह (20) बिजली के करंट की चपेट में आ गया था। जिस पर युवक का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था।जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

करंट लगने से हुआ था जख्मी-

जानकारी के अनुसार बागेश्वर निवासी युवक सात फरवरी के घर के पास वाले जंगल में घास-पत्ती लेने गया हुआ था। वह पेड़ में चढ़कर पत्तियाँ काट रहा था। तभी पेड़ के पास से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया। तेज करंट लगने से वह पेड़ से नीचे जा गिरा। जिसके बाद गंभीर हालत में युवक को हल्द्वानी रेफर किया गया था। जहां युवक ने शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Exit mobile version