Site icon Khabribox

अंतराष्ट्रीय हवाई उड़ानों पर 31 अगस्त तक लागू हुआ प्रतिबंध, डीजीसीए ने जारी किया आदेश

कोरोना महामारी का खतरा बरकरार है। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी की दहशत अभी भी बनी हुई है। ऐसे में संभावित तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते अंतराष्ट्रीय हवाई उड़ानों पर भी प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है।

31 अगस्त तक लागू हुआ प्रतिबंध-

कोरोना संक्रमण के चलते नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। अब यह प्रतिबंध 31 अगस्त तक लागू रहेंगे। इसको लेकर डीजीसीए ने आज आदेश जारी किया है।

इन उड़ानों पर नहीं रहेगा प्रतिबंध-

वही मालवाहक उड़ानों व विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों के परिचालन और द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत  शुरू की गई उड़ानों पर  प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है।

31 जुलाई को खत्म हो रहा था प्रतिबंध-

कोरोना महामारी के चलते हालातों को देखते हुए बीते साल 2020 में मार्च के महीने में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लागू किया गया था। जिसमें कल यानि 31 जुलाई को यह प्रतिबंध खत्म हो रहा था।

Exit mobile version