Site icon Khabribox

बांग्लादेश की सबसे छोटी गाय रानी बनी आकर्षण का केंद्र, अब है गिनिज बुक में शामिल होने का इंतजार

इन दिनों बांग्‍लादेश में एक बोनी गाय रानी को देखने के लिए हजारों लोग सुदूर क्षेत्र में स्थित कृषि फार्म की ओर जा रहे हैं जिसे विश्‍व की सबसे छोटी गाय के रूप में गिनिज बुक में शामिल होने की पुष्टि का इंतजार है।

आकर्षण का केंद्र

बांग्‍लादेश के सावर उप-जिला में नवी नगर के चारीग्राम में शिकोर कृषि फार्म में दो वर्ष के भीतर पूर्ण रूप से विकसित बोनी गाय मीडिया और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

बक्‍सर-भुटिया नस्‍ल की है गाय

मिली जानकारी  के अनुसार गाय की ऊंचाई 20 इंच और लम्‍बाई 27 इंच है। इसका वजन केवल 26 किलोग्राम है। यह बक्‍सर-भुटिया नस्‍ल की है। इस नस्‍ल की गाय आमतौर से ऊंचाई छोटी होती है लेकिन रानी इस छोटे आकार से आगे न बढकर एक आश्‍चर्य बन गई है। अपने आकार के अलावा रानी किसी भी अन्‍य गाय की तरह है। जिसे भोजन और रख-रखाव की विशेष आवश्‍यकता नही है।

Exit mobile version