Site icon Khabribox

ब्रेकिंग: पेटीएम पेमेंट बैंक को मिली बड़ी राहत, RBI ने बढ़ाई डेडलाइन

आज के समय में डिजिटल पेमेंट का काफी महत्व बढ़ गया है‌। हर चीज के लिए डिजिटल लेनदेन बढ़ने लगा है। इसी बीच एक जरूरी खबर पेटीएम से जुड़ी सामने आई है।

मिली राहत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम पेमेंट बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से बड़ी राहत मिली है। जी हां आरबीआई ने पेटीएम पर 29 फरवरी 2024 से बंदिशें लगाई थी। जिसके बाद अब उसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दिया है। इसका मतलब है कि पेटीएम वॉलेट, फास्‍टैग और ग्राहक खातों में लेनदेन 15 मार्च 2024 तक किया जा सकता है। इसके साथ ही आरबीआई ने पेटीएम को लेकर FAQ  भी जारी किया है।

RBI ने Paytm Payment Bank पर लगाई  थी रोक

दरअसल कुछ दिनों पहले आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दी थी। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था। जिसमें अब पेटीएम को राहत मिली है।

Exit mobile version