April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सावधान गूगल पर न करें यह चीज सर्च, हो सकती है कार्यवाही, जाने


आज आप गूगल से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिससे हमे बहुत सी मदद भी मिलती है। लेकिन कुछ चीजे ऐसी होती है, जिन्हें आप भूलकर भी सर्च न करें।

हाऊ टू अबॉर्ट की जानकारी न करें सर्च-

आप गूगल पर ‘हाऊ टू अबॉर्ट’ टाइप करके सर्च करना यानी गर्भपात के तरीके खोजने की भी गलती मत करना। यह जानलेवा भी हो सकता है। दरअसल, गूगल इसके तमाम तरीके बता देगा, जो आपको मुश्किल में डाल सकते हैं।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी चीजें न करें सर्च-

इसके अलावा गूगल पर आप चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी चीजें सर्च मत करना। ऐसा करने पर आईपी अड्रेस से आपकी पहचान हो जाती है तो फिर आपको जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता।

आतंकवाद से जुड़ी चीज न करें सर्च-

इसके अलावा अगर आप गूगल पर बम बनाने का तरीका सर्च करते हैं तो सुरक्षा एजेंसियों की रडार में आ सकते हैं और बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसके अलावा ‘हाऊ टू जॉइन आईएसआईएस’ और ‘हाऊ टू अटैक अ एयरक्राफ्ट’ जैसी चीजें भी गूगल पर सर्च करने की भूल मत करना। आजकल आतंकवादी संगठन ज्यादा बढ़ रहा है। जिसके बाद अब सरकार भी सतर्क हो गई है।