Site icon Khabribox

पेइचिंग ओलिम्पिक: चीन में मानवाधिकारों के मुद्दे पर न करें बात, खिलाडि़यों को चेतावनी

अगले महीने से होने जा रहे पेइचिंग ओलिम्पिक खेलों में प्रतिभाग कर रहे खिलाडियों को चेतावनी दी गयी है कि वे चीन में मानवाधिकारों के मुद्दे पर बात न करें। ह्यूमन राइट्स वॉच द्वारा आयोजित एक सेमीनार में खिल‍ाडियों से यह भी कहा गया कि अपनी सुरक्षा का ध्‍यान रखें।

अमेरीका ने भी इसे नरसंहार की संज्ञा दी है

मानवाधिकार संगठन चीन का चयन खेलों के आयोजन के लिए करने के वास्‍ते अंतर्राष्‍ट्रीय ओलिम्पिक समिति-आईओसी की आलोचना करते रहे हैं। ये संगठन उईगरों और मुस्लिम समूहों के प्रति चीन की सरकार के बर्ताव की निरंतर निंदा करते रहे हैं। य‍हां तक की अमेरीका ने भी इसे नरसंहार की संज्ञा दी है। परंतु चीनी सरकार मानवाधिकारों के दुरुपयोग के आरोपों का खंडन करती रही है।

Exit mobile version