Site icon Khabribox

बेरीनाग: तूफान ने उड़ा दी पीडब्लूडी कार्यालय की छत, बाल- बाल बचे अधिशासी अभियन्ता

बेरीनाग में आए तूफान ने पीडब्लूडी ऑफिस की छत उड़ा दी । साथ में ऑफिस में रखा समान भी खराब हो गया ।

गनीमत रही कि उस समय अधिशासी अभियन्ता कमरे मे नही थे

बेरीनाग में आए भयंकर तूफान व बारिश के दौरान पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता के आफिस की छत उड़ा दी ।  छत टूटने से आफिस का सारा सामान खराब हो गया । वो तो  गनीमत रही कि उस समय अधिशासी अभियन्ता कमरे मे नही थे।

छत के उडने से कमरे मे रखा सामान  खराब

इधर सहायक अभियन्ता अनिल कननौजिया ने बताया कि  जब तूफान आया वह आफिस  में ही काम कर रहे थे ।  उनका कमरा भी अधिशासी अभियन्ता के कमरे के साथ है लेकिन तूफान से अधिशासी अभियन्ता के कमरे की ही छत उड गयी लेकिन मै बाल -बाल बच गया । कमरे की छत उडने से छत मे लगी पट्टिया उखड गयी व छत के उडने से कमरे मे रखा सामान  खराब हो गया और फाइले पानी से भीग गयी है।

Exit mobile version