Site icon Khabribox

भगवंत मान बने पंजाब के नए मुख्यमंत्री, शहीदों के गाँव में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

पंजाब में आम आदमी पार्टी की अभूतपूर्व जीत के बाद आज बुधवार को भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पंजाब के खटकर कलां में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।

शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव खटकर कलां में

पंजाब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा, यहां आने की एक खास वजह है। पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे। अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है। जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है। आगे उन्होंने कहा हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है। दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने। यहीं रहकर काम करेंगे। खेती, रोज़गार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है। आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है।

विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे

मुख्यमंत्री मान ने कहा, जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे।

Exit mobile version