Site icon Khabribox

राह भटकी मूकबधिर बुजुर्ग महिला को भतरौजखान पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द


आज दिनांक 20-07-2021 को मूकबधिर एक बुजुर्ग महिला श्रीमती माधवी देवी  कटारमल पो0 कोसी जिला अल्मोडा उम्र-65 वर्ष, जो दिनांक 19-07-21 ग्राम पुलड़िया मांसी से ग्राम सगड़ा को जा रही थी। रास्ता भटकने के कारण ग्राम नौगाँव लानी तह0 भिकियासैण पहुँच गयी।

पूछताछ कर परीजनों के सुपुर्द किया

नौगाँव शिलापानी निवासी दामोदर असनौड़ा द्वारा सूचना दिये जाने पर श्रीमती माधवी देवी उपरोक्त को चौकी भिकियासैण पुलिस द्वारा चौकी लाकर उक्त महिला के बारे में आस पास के क्षेत्र में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त कर सकुशल उनके पुत्रवधू राजेन्द्र सिंह के सुपुर्द किया गया।

Exit mobile version