Site icon Khabribox

भवाली: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में बड़ी संख्या में पंहुच रहें श्रद्धालु, एसएसपी ने यात्रियों के लिए शटल व्यवस्था से की सुगम यातायात व्यवस्था

नैनीताल‌ जिले के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते हैं। ऐसे में दर्शन हेतु आ रहे श्रद्धालु और पर्यटक की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो‌। इसके लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम निरंतर कार्य कर रही है।    

पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की कार्यवाही

इसी क्रम में सेनेटोरियम स्थित निर्माणाधीन रोड पर पुलिस द्वारा लगभग 650 से 700 वाहनों को पार्क किया जा रहा है, और इसके बाद वहां से शटल व्यवस्था के माध्यम से यात्रियों को कैंची धाम दर्शन के लिए भेजा जा रहा है, जिससे उनका यात्रा अनुभव सुगम और सुरक्षित हो सके।  इसके साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही भी की जा रही है। नो पार्किंग क्षेत्रों में अवैध रूप से पार्क कर यातायात बाधित करने वाले 16 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 8000 रुपये का जुर्माना जमा करवाया गया और क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाने की कार्यवाही भी की गई है।

Exit mobile version