Site icon Khabribox

भवाली: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का स्थापना दिवस आज, उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

आज 15 जून है। आज विश्व प्रसिद्व बाबा नीब करौरी महाराज के आश्रम कैची धाम का स्थापना दिवस है। जो काफी भव्य होने वाला है। आज 15 जून 2024 को विश्वविख्यात कैंची धाम मंदिर का 60 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

कैंची धाम का आज स्थापना दिवस

इस मौके पर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन में भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल स्वयं सम्भाल व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि बाबा के दर्शन कतारबद्ध तरीके से हो। ड्यूटी में लगाये गए पुलिस बल व्यवस्था बनाए हुए हैं यातायात सुचारू चल रहा है।

किया जा रहा आग्रह

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, जिससे भक्तजन बिना किसी बाधा के बाबा जी के दर्शन कर सकें। भक्तों में भारी उत्साह दिख रहा है। भक्तजनों की सुविधा हेतु लगातार अनाउंसमेंट कराकर व्यवस्था बनाए रखने हेतु आग्रह किया जा रहा है।

Exit mobile version