Site icon Khabribox

भीमताल: मेले में बिछड़ी बालिका, पुलिस ने मां से मिलाकर लौटाई चेहरे की खोई मुस्कान

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भीमताल में चल रहे हरेला मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए थे। उक्त मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भीमताल पुलिस टीम द्वारा हरेला मेला में सतर्क दृष्टि रखी गयी।
   
जताया आभार

वहीं दिनांक 18 /7/ 2024 को 06 वर्षीय बालिका जो कि अपनी माता से बिछड़ गई थी, पुलिस टीम द्वारा बालिका को ढूंढ कर सकुशल उसकी माता के सुपुर्द किया गया।‌ माता द्वारा अपनी खोई ममता को पाकर भीमताल पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version