Site icon Khabribox

भीमताल: बाघ का जोड़ा दिखने से मची दहशत, दिन में भी ग्रामीण घरों के अंदर रहने को मजबूर

भीमताल में बाघ का जोड़ा दिखने से दहशत मची हुई है। नौकुचियाताल क्षेत्र में बाघ के आतंक से परेशान ग्रामीण दिन और रात घर के अंदर रहने पर मजबूर हो चुके हैं।

भीमताल: बाघ का जोड़ा दिखने से मची दहशत,

तीन बाघ दे रहे दिखाई

बता दें कि नौकुचियाताल के चनौती गांव में कई दिनों से तीन बाघ दिखाई दे रहे हैं। बाघ ग्रामीण क्षेत्र में आ रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी ने बताया सोमवार की शाम से ही बाघ घर के आंगन के पास आ गया। परिवार के सभी सदस्य ने बाघ देखते ही घर में छुप गए। बाघ रात भर घर के आस-पास ही रहा। बाघ दिन में शाम में खेतों में नजर आ रहे हैं, ग्रामीणों को खेतों में काम करना, पशुओं के लिए घास लाना और दैनिक जीवन के काम करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं आज सुबह 7 बजे तीन बाघ खेत में दिखाई दिए। जिनकी वीडियो भी खूब वायरल हो रही है।

Exit mobile version