Site icon Khabribox

भवाली: अनियंत्रित होकर 70 फिट नीचे गहरी खाई में गिरा डंपर, बची जान


नगर के अल्मोड़ा भवाली हाइवे में सुबह के बजे भवाली से खैरना की तरफ़ जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर 70 फिट नीचे गहरी खाई में गिर गया।

खाई में गिरा वाहन-

जानकारी के अनुसार प्रकाश चन्द्र 26 निवासी करकोटक भीमताल डंपर संख्या uk04 ca 7752 भवाली से खैरना माल लेने जा रहा था। तभी पास से गुजर रहे वाहन को पास देने की वजह से 70 फिट नीचे खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगो ने 108 पर फोन कर हादसे की सूचना दी। बताया जा रहा है कि डंपर में चालक अकेला था।  जिसे लोगो की मदद से सीएचसी लाया गया। सीएचसी डॉ रमेश कुमार ने बताया कि मरीज के सर और कमर में चोटे आई थी। जिसके बाद मरीज को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया था। गनीमत रही कि चालक की जान बचा गयी।

Exit mobile version