Site icon Khabribox

अल्मोड़ा के भूपेंद्र बने सेना में लेफ्टिनेंट

शनिवार को  भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड सादगी के साथ हुई। वही भारतीय सेना को कल 319 जांबाज अफसर मिले। 

अल्मोड़ा जिले का नाम रोशन किया

जिसमें अल्मोड़ा जिले के बजौल रानीखेत निवासी भूपेंद्र सिंह मेहरा पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह मेहरा ने भी  पासिंग आउट परेड पूरी कर लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार, रानीखेत और अल्मोड़ा जिले का नाम रोशन किया है। भूपेंद्र के लेफ्टिनेंट बनने से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। 

बचपन से आर्मी में जाने के थे शौक़ीन

लेफ्टिनेंट भूपेंद्र सिंह मेहरा ने केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की व बीएससी दिल्ली यूनिवर्सिटी से की। उनकेे पिताजी एसएसबी मे थे, जिस कारण बचपन में ही उन्होने आर्मी में जाने का सपना देखा था ।

Exit mobile version