Site icon Khabribox

CBSE बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, 2025 से होगा लागू, एक क्लिक में पढ़िए जानकारी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी सामने आई है।

होने जा रहा यह बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव होने वाला है। जिसमें यह बदलाव सवालों के फॉर्मेट से लेकर मूल्यांकन प्रक्रिया तक में किया गया है। कक्षा 11, 12 के नए परीक्षा पैटर्न में कंपीटेंसी बेस्ड सवालों को बढ़ाया जाएगा। इससे विद्यार्थियों की रटने की प्रक्रिया पर लगाम लगेगी। जो 2025 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से लागू कर दिया जाएगा। इससे नए परीक्षा पैटर्न से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक बदलाव के बाद सीबीएसई बोर्ड 11वीं, 12वीं के फाइनल रिजल्ट रिजल्ट में हर विषय के कुल अंकों को 100 से कम कर 80 प्रतिशत कर दिया गया है। अब स्टूडेंट्स को 20 प्रतिशत मार्क्स असेसमेंट, प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर दिए जाएंगे। वही एमसीक्यू, केस-बेस्ड और सोर्स बेस्ड सवालों को बढ़ाया जाएगा। कंपीटेंसी बेस्ड सवालों का प्रतिशत अब 40 से बढ़ाकर 50 तक कर दिया जाएगा। शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले सवालों को 40 से 30 प्रतिशत कम कर दिया है।

Exit mobile version